बदायूं:लाबेला चौक शहर के बीचोबीच रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित है. यहां से गुजरने वाले नाले के ऊपर वर्षों से दुकानें बनी हुई थीं, जिनमें कुछ होटल शामिल थे. प्रशासन ने बरसात से पहले नालों की सफाई करवाने का कार्य शुरू किया था. इसी के चलते इन दुकानदारों को तीन दिन में नाले के ऊपर बना अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे.
बदायूं प्रशासन ने पहले तोड़ी दुकानें, अब दुकानदारों से जुर्माना वसूलने की तैयारी
बदायूं के लाबेला चौक पर नालों के ऊपर बनाई गई दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर धराशाई कर दिया है. अब प्रशासन इन दुकानदारों से जुर्माना वसूलने की भी तैयारी कर रहा है.
दुकानदारों को दिए गए नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसके बाद यह रौनक भरा इलाका कुछ ही घंटों में खंडहरों में तब्दील हो गया. अब जिला प्रशासन इन दुकानदारों से यहां पर की गई कार्रवाई का जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहा है.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि नाले के ऊपर जो अवैध अतिक्रमण था उसे हटाया गया है, जिससे नाले की साफ-सफाई हो सके तथा बरसात के दौरान शहर में जलभराव ना हो. कार्रवाई के दौरान जो भी सरकारी खर्चा आया होगा उसकी नियमानुसार वसूली की जाएगी.