बदायूंः जिले के सभी मुख्य मार्गों पर हर 10 किलोमीटर पर एक आधुनिक शौचालय का निर्माण करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत जिलाधिकारी और जिले के सभी विधायकों ने मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में शौचालयों की आधारशिला रखी. योजना के अंतर्गत जिले भर में 41 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही एक छोटा सा पार्क भी बनाने की योजना तैयार की गई है.
बदायूं: शहर में बनेंगे 41 शौचालय, समस्या से मिलेगी निजात - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 41 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. जिलाधिकारी और जिले के सभी विधायकों ने मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में इन शौचालयों की आधारशिला रखी.
शौचालयों के निर्माण की रखी गई आधारशिला.
दो महीने में बनकर हो तैयार-
- जिले के मुख्य मार्गों पर जिला प्रशासन ने शौचालय बनाने की योजना बनाई है.
- जिसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर में इस योजना की आधारशिला रखी गई.
- इस दौरान जिलाअधिकारी और जिले के सभी विधायक मौजूद रहे.
- जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता की समस्या को देखते हुए इनका निर्माण किया जा रहा है.
- इन शौचालयों के प्रयोग के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से एक प्लान हम लोगों ने बनाया उसके अंतर्गत जिले के जितने भी मुख्य मार्ग हैं, उनपर 10 किलोमीटर की दूरी पर एक मॉडर्न शौचालय बनाने जा रहे हैं, जिससे रोड पर चलने वाले लोगों को शौचालय जाने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इस शौचालयों में हम बिजली की व्यवस्था और समर सेविल की व्यवस्था भी कर रहे हैं. साथ ही एक छोटा पार्क भी बनाने की योजना है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी, बदायूं