बदायूं/हल्द्वानी:प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस के दावे तो करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी विधायक ने उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पीएम से लेकर सीएम तक को शिकायती पत्र भेजा है. ऐसे में अब विधायक द्वारा खनन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं और जांच की बात कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के बिल्सी के बीजेपी विधायक राधाकृष्ण शर्मा ने मुख्यमंत्री, पीएमओ, केंद्रीय परिवहन मंत्री, उधम सिंह नगर एसएसपी, नैनीताल एसएसपी और डीएम सहित कई अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है. साथ ही ट्वीट कर कहा है कि उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के किच्छा, लालकुआं और बाजपुर से उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में उप खनिज का आना-जाना होता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश से आने-जाने वाले वाहनों से यहां की पुलिस गाड़ियों के कागज पूरे होने के बावजूद जमकर अवैध वसूली कर रही है.