बदायूं: जनपद के दातागंज में बदायूं पशुपालन विभाग की लापरवाही उजागर हुई. यहां पशु अस्पताल में दो गोवंश की मौत हो गयी, वहीं एक गोवंश की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इसके विरोध में बजरंग दल और संघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इन लोगों ने दो घण्टे तक अस्पताल का घेराव किया. जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बदायूं में दो गोवंशों की मौत पर दातागंज ब्लॉक प्रमुख ने नाराजगी जतायी और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा. उन्होंने इस मामले में कोतवाली में भी लिखित शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. अधिकारियों के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद बजरंग दल और संघ के नाराज कार्यकर्ताओं गोवंशों के शव दफनाने दिए.
आरोप है कि दातागंज पशु चिकित्सालय में पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बीती रात दो गोवंशों और एक कुत्ते की मौत हो गयी. एक गोवंंश की हालत, अब भी गंभीर बतायी जा रही है. आरोप है कि रात में गोवंशों को कुत्तों ने हमला करके मार दिया था, इस वजह से उनकी मौत हो गई. वहीं दातागंज के स्थानीय लोगों के साथ संघ व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी पशु अस्पताल का घेराव किया और यहां जमकर नारेबाजी की.