बदायूं: कोरोना वायरस से संक्रमित होने का अभी तक कोई मामला बदायूं जिले में सामने नहीं आया है. इसके बाद बावजूद बाहर से आने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए 12 मार्च से पहले बदायूं आने वाले सभी लोगों को टेस्ट कराने के लिए कहा गया है.
प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है कि जो लोग 12 मार्च से पहले देश और विदेश के किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, वो अपनी स्क्रीनिंग जिला अस्पताल में करा लें. नहीं तो बाद में अगर वह कोरोना से संक्रमित पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.