उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: ऑरेंज जोन में शामिल होने पर भी जिला प्रशासन सख्त, चलाया गया चेकिंग अभियान - covid 19

बदायूं के ऑरेंज जोन में शामिल होने के बावजूद जिला प्रशासन कोई ढिलाई देने के मूड में नहीं है. इसी के मद्देनजर कचहरी रोड समेत तमाम इलाकों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

badaun
लॉकडाउन के दौरान चेकिंग अभियान.

By

Published : May 4, 2020, 5:55 PM IST

बदायूं: जिले के ऑरेंज जोन में शामिल होने के बाद भी जिला प्रशासन किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहता. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को लेकर सड़कों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

शहर के कचहरी रोड पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान उन्होंने कई गाड़ियों को रोका और लोगों को समझाकर छोड़ दिया. घरों से बेवजह निकलने वाले लोगों का चालान काटा गया और चेतावनी देकर छोड़ा गया.

लॉकडाउन के दौरान चेकिंग अभियान.

बता दें कि बदायूं जिला ऑरेंज जोन में शामिल हो चुका है और यहां लिमिटेड छूट दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा छूट दी जा रही है. फिर भी जिला प्रशासन अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहा, जिससे स्थिति फिर से खराब हो जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details