उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: 17 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, तैयारियों में जुटा प्रशासन - कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा बदायूं प्रशासन

17 जुलाई से उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. कांवड़ यात्रा को लेकर बदायूं जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिस रूट से कांवड़ यात्रा गुजरेगी, उसका एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी और एसडीएम सदर समेत तमाम विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

कावड़ यात्रा की समीक्षा के लिए सड़कों पर निकला प्रशासन.

By

Published : Jul 8, 2019, 7:47 AM IST

बदायूं:प्रदेश में 17 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश पर बदायूं जिले का प्रशासनिक अमला कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

17 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा

  • सावन के महीने में कछला गंगा घाट से लाखों कांवड़िया जल लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं.
  • कछला गंगा घाट बदायूं जिला मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • आसपास के जिले बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के भी लाखों शिवभक्त यहीं से जल भरकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं.
  • कांवड़ यात्रा को लेकर बदायूं जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
  • कांवड़िया जिले में जिस रूट से निकलेंगे उन्हें जिला प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है.
  • संवेदनशील स्थानों को भी प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है.
  • सुरक्षा के विशेष इंतजाम के लिए पुलिस बल को निर्देशित कर दिया गया है.
  • कावड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों ने जो अतिक्रमण किए हैं, उनको भी हटाया जा रहा है.

17 जुलाई से सावन माह आरंभ होने वाला है. उसके लिए मेरे और अन्य उच्च अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा पूरे रूट का फिजिकल भ्रमण किया गया और यह देखा गया कि कहां-कहां रूट डायवर्ट करवाना है, कहां बैरी कटिंग करवानी है और कहां बैरियर लगवाने हैं. हम चाहते हैं कि पूरी कांवड़ यात्रा गत वर्ष की भांति सुचारू रूप से संपन्न हो .
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details