बदायूं : कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी हालात बहुत खराब हैं. आम जनमानस में भय का वातावरण है. साधारण बुखार को भी लोग कोरोना संक्रमण के रूप में देख रहे हैं. वहीं जिले में विगत 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव की वोटिंग हुई थी, जिसके बाद जिले की तेजतर्रार एडीएम कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं थीं. अब शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जो लोगों के लिए इस संक्रमण काल में प्रेरणा बन गया है. वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
बदायूं जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग 19 तारीख को थी. इसके बाद पंचायत चुनाव में भागीदारी करने वाले तमाम अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो गए. जिला अधिकारी, एडीएम प्रशासन, एसडीएम दातागंज, एसडीएम सहसवान समेत कई कर्मचारी तथा अधिकारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए. कोरोना के भय को लेकर जिले की तेजतर्रार एडीएम प्रशासन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.