बदायूंः वजीरगंज थाना क्षेत्र (Wazirganj police station area) के ग्राम खुर्रम पुर भमोरी स्थित हनुमान मंदिर के कमरे में रखे संदूक में बाबा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के खुर्रमपुर भंमौरी गांव के हनुमान मंदिर में 14-15 साल से रहने वाले ओम राम बाबा हंसराज का शव मंदिर में बने कमरे में रखे संदूक में मिला.
बदायूं के मंदिर में रखे बक्से में मिला बाबा का शव
बदायूं के एक मंदिर में रखे बक्शे में बाबा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि बाबा कई वर्षों से मंदिर में रहकर पूजा-पाठ कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक सुबह नौ बजे तक जब बाबा सोकर नहीं उठे तो उन्होंने मंदिर में बाबा की तलाश शुरू की. मंदिर में जब बंद कमरे के दरवाजे उखाड़ कर देखा गया तो ताला अंदर से लगा हुआ था. बाबा का शव संदूक में था. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की रही है.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी की तारीफ नहीं आई काम, अतीक अहमद की 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क