उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : शहर से लेकर गांव तक पहुंच रही जिला प्रशासन की जागरुकता वैन - election 2019

बदायूं में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसके चलते जिला प्रशासन की वैन शहर से लेकर गांव तक जाकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक कर रही है.

जिला प्रशासन कर रहा लोगों को मतदान के लिए जागरुक

By

Published : Mar 19, 2019, 5:30 PM IST

बदायूं : देश में 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही एक तरफ पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करने में जुट गया है .

जिला प्रशासन कर रहा लोगों को मतदान के लिए जागरुक.

जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके चलते जिला प्रशासन वैन के जरिए लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करने का काम कर रहा है. वैन शहर से लेकर गांव तक जाकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक कर रही है.

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तारीखों के अनुसार बदायूं में 23 अप्रैल को मतदान होना है, इसके साथ ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करना शुरु कर दिया है. बदायूं से सपा ने धर्मेंद्र यादव को तीसरी बार मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस से सलीम इकबाल शेरवानी मैदान में है, लेकिन अभी तक बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details