उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने 3 सीएचसी केंद्रों का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन पर दिया जोर - budaun coronavirus news

आंवला (बरेली) सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बदायूं स्थित तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. सांसद ने सभी सीएचसी प्रभारियों को कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की.

सीएचसी पर निरीक्षण करने पहुंचे जानकारी देते  सांसद धर्मेंद्र कश्यप .
सीएचसी पर निरीक्षण करने पहुंचे जानकारी देते सांसद धर्मेंद्र कश्यप .

By

Published : May 27, 2021, 7:40 AM IST

बदायूं:बरेली के आंवला लोकसभा सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप व दतियागंज(बदायूं) से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह(बब्बू भईया) ने बुधवार को तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में खामियां देखकर सांसद नाराज हुए. इस पर उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए. हालांकि निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ मौजूद मिला.

जानकारी देते सांसद धर्मेंद्र कश्यप .

आरआरटी टीम गांव-गांव कर रही जांच
बुधवार को उसावां सीएचसी पहुंचे भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राहुल सिद्धार्थ से कोविड मरीजों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि आरआरटी टीम गांव-गांव जाकर कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए सैंपल एकत्र कर रही है. जांच में यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है, उसे इलाज संबंधी कोविड-19 किट दी जाती है. सीएचसी प्रभारी ने अवगत कराया कि 19 मई से 25 मई तक उसावां क्षेत्र में 2240 व्यक्तियों के सैंपल जांच किए गए, जिनमें से 11 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.

इसे भी पढ़ें-एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का होगा वैक्सीनेशन

इसी क्रम में सांसद और विधायक ने दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और समरेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोविड-19 व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि पार्टी स्तर से सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और मेडिकल व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहने का आदेश है. उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि कोरोना वायरस की जांच कराने से घबराएं नहीं किसी प्रकार का भ्रम नहीं पालें. सभी लोग आगे बढ़कर जांच कराएं और समय से वैक्सीनेशन कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details