बदायूं:बरेली के आंवला लोकसभा सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप व दतियागंज(बदायूं) से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह(बब्बू भईया) ने बुधवार को तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में खामियां देखकर सांसद नाराज हुए. इस पर उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए. हालांकि निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ मौजूद मिला.
आरआरटी टीम गांव-गांव कर रही जांच
बुधवार को उसावां सीएचसी पहुंचे भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राहुल सिद्धार्थ से कोविड मरीजों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि आरआरटी टीम गांव-गांव जाकर कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए सैंपल एकत्र कर रही है. जांच में यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है, उसे इलाज संबंधी कोविड-19 किट दी जाती है. सीएचसी प्रभारी ने अवगत कराया कि 19 मई से 25 मई तक उसावां क्षेत्र में 2240 व्यक्तियों के सैंपल जांच किए गए, जिनमें से 11 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.