उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता और विधायक की बातचीत का ऑडियो वायरल, पार्टी के खिलाफ बोले विधायक - pm narendra modi

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के भाजपा नेता और सीतापुर विधायक राकेश राठौर की फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक ये कहते दिख रहे हैं कि ताली और थाली बजाने से कोरोना नहीं जाएगा. सरकार ताली और थाली बजवाकर लोगों को मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है.

etv bharat
भाजपा नेता जेपी साहू.

By

Published : Apr 23, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 12:42 PM IST

बदायूं: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वॉरियर्स के लिए थाली और ताली बजाने की अपील की थी, जिस पर समस्त देशवासियों ने ताली और थाली बजाई थी. इसको लेकर सीतापुर से बीजेपी विधायक बदायूं के उझानी के कस्बे निवासी पार्टी के ही एक नेता से यह कहते नजर आए कि ताली और थाली बजाने से कोरोना नहीं जाएगा.

विधायक से बातचीत के बारे में जानकारी देते जेपी साहू.

एक तरफ देश कोरोना को हराने के लिए लड़ रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को सलाह दे रहे थे. बीजेपी के सीतापुर के विधायक राकेश राठौर बदायूं जिले के बीजेपी के नेता जेपी साहू को बता रहे थे कि थाली और ताली बजाने से कोरोना नहीं खत्म होगा. साथ ही उन्होंने पार्टी के खिलाफ खूब उल्टा सीधा बोला और जेपी साहू को जातिसूचक शब्द भी कहा. इसके बाद दोनों नेताओं की बातचीत का ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. जेपी साहू ने सीतापुर के विधायक को अपने एक काम के लिए बोला था, जिसके बाद विधायक ने सारी मर्यादा तोड़ दी और जमकर पार्टी विरोधी बातें कहते नजर आए.

इसे भी पढे़ें-अलीगढ़: भाई-बहन दोनों कोरोना पॉजिटिव, कोविड 19 से हुई थी पिता की मौत

भाजपा नेता जेपी साहू ने बताया कि उन्होंने अपने काम को लेकर सीतापुर विधायक को फोन किया था. बातचीत के दौरान विधायक कह रहे थे कि थाली और ताली बजाने से कोरोना नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने पार्टी के खिलाफ जमकर उल्टा सीधा बोला था और जातिसूचक टिप्पणी भी की.

Last Updated : Apr 23, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details