बदायूं: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वॉरियर्स के लिए थाली और ताली बजाने की अपील की थी, जिस पर समस्त देशवासियों ने ताली और थाली बजाई थी. इसको लेकर सीतापुर से बीजेपी विधायक बदायूं के उझानी के कस्बे निवासी पार्टी के ही एक नेता से यह कहते नजर आए कि ताली और थाली बजाने से कोरोना नहीं जाएगा.
एक तरफ देश कोरोना को हराने के लिए लड़ रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को सलाह दे रहे थे. बीजेपी के सीतापुर के विधायक राकेश राठौर बदायूं जिले के बीजेपी के नेता जेपी साहू को बता रहे थे कि थाली और ताली बजाने से कोरोना नहीं खत्म होगा. साथ ही उन्होंने पार्टी के खिलाफ खूब उल्टा सीधा बोला और जेपी साहू को जातिसूचक शब्द भी कहा. इसके बाद दोनों नेताओं की बातचीत का ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. जेपी साहू ने सीतापुर के विधायक को अपने एक काम के लिए बोला था, जिसके बाद विधायक ने सारी मर्यादा तोड़ दी और जमकर पार्टी विरोधी बातें कहते नजर आए.