उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कूटू आटे का सैंपल भरने गई टीम के साथ संचालक ने की अभद्रता - बदायूं में मिलावटखोरी

व्रत के दिनों में जिस खाने को लोग शुद्ध मानकर फलाहार के रूप में प्रयोग करते हैं, उसमें भी मिलावट खोरी जारी है. नवरात्र को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी कड़ी में एक दुकान पर खाद्य विभाग की टीम कूटू के आटे का सैंपल लेने जब पहुंची तो वहां पर संचालक ने टीम के साथ अभद्रता की.

etv bharat
नमूना लेने गयी खाद्य विभाग की टीम से अभद्रता.

By

Published : Oct 18, 2020, 2:20 PM IST

बदायूं: नवरात्रि के दिनों में ज्यादातर लोग खानपान में कूटू का आटा इस्तेमाल करते हैं. जिले में खाद्य विभाग की निगाह इस समय कूटू के आटे में मिलावट खोरी करने वालों के ऊपर है. इसी के तहत जब खाद्य विभाग की टीम एक दुकान पर आनंद भोग नाम के कूटू के आटे का सैंपल भरने लगी तो संचालक ने वहां आकर खाद्य विभाग की टीम से अभद्रता की और कूटू के आटे का सैंपल छीनने का प्रयास किया. खाद्य विभाग ने संचालक के ऊपर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

जिले में खानपान की चीजों में मिलावट खोर सक्रिय हैं. आलम यह है कि व्रत के दिनों में जिसका उपयोग आम इंसान शुद्ध मानकर करता है. उसमें भी मिलावट खोरी जारी है. नवरात्र के सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग ने जिले में मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शहर के लाइनपार स्थित एक दुकान पर खडीन विभाग की टीम कूटू के आटे का सैंपल लेने जब पहुंची तो वहां पर टीम के साथ अभद्रता की गई.

दरअसल, खाद्य विभाग की टीम जब आनंद भोग आटे का सैंपल सील कर रही थी, इतने में ही आटा बनाने वाले कंपनी के संचालक वहां पहुंच गए और उन्होंने सील किए गए सैंपल छीन लिए. खाद्य विभाग की टीम अभद्रता के बाद वापस कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय आ गई. कुछ देर बाद आनंद भोग आटे के संचालक भी वहां पहुंच गए और टीम के सदस्यों से कार्यालय में ही जमकर अभद्रता की. इसकी जानकारी खाद्य विभाग के अफसरों द्वारा जिलाधिकारी को दी गई. पूरे मामले का वीडियो भी खाद्य विभाग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम की तरफ से कूटू आटा बनाने वाली कंपनी आनंद भोग के संचालकों पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा का कहना है कि नवरात्रों के त्योहार के मद्देनजर कूटू के आटे में मिलावट खोरी की सूचनाएं मिलने पर छापामारी की गई थी. जिसके दौरान आटा बनाने वाली कंपनी के संचालक ने टीम से अभद्रता की और उसके बाद ऑफिस में भी आकर हंगामा किया. हम लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत ही उच्च अधिकारियों को दी. पूरे मामले की एफआईआर संचालक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details