बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष आरएस पाल पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक आरएस पाल पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान से लौट रहे थे, तभी उन पर यह हमला हुआ.
बदायूं: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस - बदायूं में बीजेपी नेता आरएस पाल पर जानलेवा हमला
यूपी के बदायूं में बीजेपी नेता आरएस पाल पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम से वापस लौटते समय रविवार को उनके साथ यह हादसा हुआ, जहां उनसे लूट की कोशिश भी की गई. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
आरएस पाल, भाजपा नेता.
कब हुआ हमला-
- भाजपा नेता आरएस पाल पर गांव नेता झुकसा में वृद्धा आश्रम के समीप जानलेवा हमला किया गया.
- पड़ोस के ही गांव के दबंगों ने रोड पर ट्रैक्टर लगाकर गाड़ी रोकने का प्रयास किया.
- ड्राइवर द्वारा गाड़ी न रोकने पर बदमाशों ने टक्कर मारकर बीजेपी नेता की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
- इसके बाद ड्राइवर और अध्यक्ष से दबंग मारपीट करने लगे.
- दबंगों ने सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए.
- बीजेपी नेता ने गांव में जाकर ग्रामीणों को घटना की पूरी जानकारी बताई.
- ग्रामीणों ने डायल 100 को फोन करके घटना की सूचना दी.
- पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो गए और ड्राइवर को अपने साथ ले गए.
- क्षेत्रीय अध्यक्ष ने ड्राइवर के साथ अनहोनी की आशंका जताई है.
इस प्रकरण में हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बीजेपी नेता के ड्राइवर के साथ पैसे के लेनदेन मामले में यह घटना हुई, ड्राइवर उसी गांव का रहने वाला है.
-गोविंद सिंह, कोतवाल दातागंज