उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में ATS ने मारा छापा, हिरासत में लिए गए तीन लोग

बदायूं जिले फैजगंज बेहटा इलाके में कई दिनों से घूम रही एटीएस की टीम ने ओरछी चौराहे पर छापा मारा. टीम ने यहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. टीम उन्हें अपने साथ ले गई है. इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

ATS ने छापेमारी कर तीन लोगों को लिया हिरासत में
ATS ने छापेमारी कर तीन लोगों को लिया हिरासत में ATS ने छापेमारी कर तीन लोगों को लिया हिरासत में

By

Published : Jan 17, 2021, 2:08 PM IST

बदायूं: जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र इलाके में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एटीएस ने छापा मारकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. टीम उन्हें कहां अपने साथ ले गई है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम के साथ चंदौसी की पुलिस भी थी. दरसल ओरछी चौराहा चंदौसी बॉर्डर से लगा हुआ है, जहां का यह पूरा मामला है.

जानिए पूरा मामला

जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र इलाके के ओरछी चौराहे पर एटीएस की टीम ने छापा मारकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. टीम तीनों को अपने साथ कहां ले गई, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. लेकिन लोगों को पकड़ कर ले जाने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम के साथ चंदौसी पुलिस भी थी. इन्हें किसी मामले में कुछ लोगों की तलाश थी.

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का ओरछी चौराहा चंदौसी की सीमा से लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों में से दो दुकानदार भी हैं, जो चौराहे पर सिम की दुकान चलाते थे, जबकि तीसरा व्यक्ति एक ढाबा संचालक बताया जा रहा है. इन लोगों को क्यों पकड़ा गया, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. लोगों का अनुमान है कि किसी मामले में इन लोगों से पूछताछ के लिए इन्हें ले जाया गया है. बिसौली इलाके का संग्राम पुर गांव पहले से ही जिले के साथ साथ अन्य प्रदेश की पुलिस के रडार पर रहा है. यहां अन्य प्रांतों की टीम कई बार छापेमारी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details