उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जिला अस्पताल में दबंगों का कहर, डॉक्टरों से की मारपीट - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला अस्पताल में डॉक्टरों से दबंगों ने मारपीट की. दबंगों के कहर से डॉक्टर और फार्मासिस्टों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के करीबी हैं.

जिला अस्पताल में डॉक्टरों से दबंगों ने की मारपीट.

By

Published : Jul 23, 2019, 6:02 PM IST

बदायूं: मामला जिला अस्पताल का है. यहां एक लड़की पेट की शिकायत पर इंजेक्शन लगवाने आई थी. अस्पताल में गंदगी देखकर लड़की ने कहा कि पहले गंदगी को यहां से साफ कराओ. यह सुनकर डॉक्टर ने उसे दूसरी जगह इंजेक्शन लगवाने को कहा जिस पर लड़की भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का करीबी एक युवक इमरजेंसी में घुसता है और डॉक्टर से मारपीट करने लगता है.

जिला अस्पताल में डॉक्टरों से दबंगों ने की मारपीट.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • मामला बदायूं जिला अस्पताल में दबंगों द्वारा डॉक्टरों से मारपीट का है.
  • यहां पेट की शिकायत पर इंजेक्शन लगवाने आई थी.
  • अस्पताल में गंदगी देखकर लड़की ने कहा कि पहले गंदगी को यहां से साफ कराओ.
  • यह सुनकर डॉक्टर ने उसे दूसरी जगह इंजेक्शन लगवाने को कहा जिस पर लड़की भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया.
  • बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का करीबी एक युवक इमरजेंसी में घुसता है और डॉक्टर से मारपीट करने लगता है.
  • इस दौरान डॉक्टर और फार्मासिस्ट अपनी जान बचाकर बाहर को भागते हैं.

कल रात एक लड़की आई हुई थी, जिसके पेट में दर्द हो रहा था. मैंने लड़की को इंजेक्शन लगाने को कहा तो वहां एक शीट पड़ी हुई थी, जिसे लेकर वह भड़क गई और अपने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट शुरु कर दी.
- नितिन सिंह, पीड़ित डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details