बदायूं: मामला जिला अस्पताल का है. यहां एक लड़की पेट की शिकायत पर इंजेक्शन लगवाने आई थी. अस्पताल में गंदगी देखकर लड़की ने कहा कि पहले गंदगी को यहां से साफ कराओ. यह सुनकर डॉक्टर ने उसे दूसरी जगह इंजेक्शन लगवाने को कहा जिस पर लड़की भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का करीबी एक युवक इमरजेंसी में घुसता है और डॉक्टर से मारपीट करने लगता है.
- मामला बदायूं जिला अस्पताल में दबंगों द्वारा डॉक्टरों से मारपीट का है.
- यहां पेट की शिकायत पर इंजेक्शन लगवाने आई थी.
- अस्पताल में गंदगी देखकर लड़की ने कहा कि पहले गंदगी को यहां से साफ कराओ.
- यह सुनकर डॉक्टर ने उसे दूसरी जगह इंजेक्शन लगवाने को कहा जिस पर लड़की भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया.
- बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का करीबी एक युवक इमरजेंसी में घुसता है और डॉक्टर से मारपीट करने लगता है.
- इस दौरान डॉक्टर और फार्मासिस्ट अपनी जान बचाकर बाहर को भागते हैं.