बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहला नगला में आशा वर्कर को गांव में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद घटना की शिकायत लेकर आशा वर्कर कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने एक आरोपी सुनील के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है.
बदायूं में आशा वर्कर को प्रवासी मजदूरों ने पीटा पढ़ें पूरा मामला
जनपद के दातागंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम के देहला नगला निवासी सुषमा आशा वर्कर हैं. इस समय सुषमा गांव में लौटे प्रवासियों की सूची बना रही हैं. रविवार को सुषमा गांव में सर्वे कर रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान बाहर से लौटे कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. सुषमा ने आरोप लगाया कि एक शख्स ने उसके सिर के बाल पकड़कर खींचे, जिससे काफी सारे बाल उखड़ गए. घटना की सूचना पर परिवार वाले और मोहल्ले के कुछ लोग आ गए. उन्होंने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़ाया.
बदायूं में आशा वर्कर को प्रवासी मजदूरों ने पीटा इसकी शिकायत लेकर आशा वर्कर कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने एक आरोपी सुनील के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बाकी किसी आरोपी को नामजद नहीं किया है.