बदायूं: जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर एआरटीओ सोहैल अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक का समय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा.
ट्रैफिक सप्ताह पर एआरटीओ ने कहा
11 से 17 जनवरी तक के समय को ट्रैफिक सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है. जिले के एआरटीओ सोहैल अहमद ने बताया कि इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में वह लोगों को सड़क सेफ्टी के बारे में बताएंगे. लोगों को यह बताया जाएगा कि अगर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो किस तरह सड़क हादसों में कमी आ सकती है.