उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: ARTO ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पैम्फलेट बांट लोगों को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर एआरटीओ सोहैल अहमद ने लोगों को पैम्फलेट बांटे. साथ ही लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की.

arto ने लोगों को बांटे पैम्फलेट.

By

Published : Oct 15, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:35 AM IST

बदायूं:जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके चलते एआरटीओ सोहैल अहमद ने मंगलवार को सड़क पर पैम्फलेट वितरत किए. इसके साथ ही लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हमारी छोटी-छोटी गलतियों से सड़क पर हादसे हो जाते हैं. अगर हम थोडी सी सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें तो तो हम इन हादसों से बच सकेंगे.

arto ने लोगों को बांटे पैम्फलेट.

लोगों को हेलमेट लाने की अपील की

  • बदायूं में एक महीने तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा.
  • इसके चलते मंगलवार को एआरटीओ सोहैल अहमद ने पुलिस लाइन चौराहे पर पैम्फलेट वितरत किए.
  • सोहैल अहमद ने लोगों से हेलमेट लगाकर दुपहिया चलाने की अपील की.
  • उन्होंने बताया कि जरा सी सावधानी हमें एक बड़े हादसे से बचा सकती है.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में दंपति की मौत, एक घायल

सड़क सुरक्षा सप्ताह एक महीने तक चलेगा. इस दौरान हम लोगों को जागरूक करेंगे ताकि सड़क हादसे कम हो सकें. लोग सीटबेल्ट और हेलमेट नहीं लगाते जिसके कारण सड़क हादसों में उनकी मौत हो जाती है. अगर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो हादसों में कमी आएगी.
- सोहैल अहमद, एआरटीओ

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details