बदायूं : पूरे प्रदेश में स्कूल बस हादसों को कम करने के लिए योगी सरकार ने कड़े नियम बनाये है ताकि स्कूल बस हादसों को कम किया जा सके. उसी क्रम में शनिवार सुबह एआरटीओ ने स्कूल वाहनों की चेकिंग की. इसमें चार स्कूल वैनों का चालान भी किया गया.
बदायूं: एआरटीओ ने चलाया स्कूल वाहन चेकिंग अभियान - एआरटीओ
यूपी के बदायूं में स्कूल बस में बढ़ते हादसों को लेकर एआरटीओ ने स्कूल की वैन और बस को चेक किया. इस चेकिंग अभियान में कई गाड़ियों का चालान भी किया गया.
स्कूल वाहनों की चेकिंग
स्कूल वैन की हुई चेकिंग -
- शनिवार सुबह जनपद में एआरटीओ ने स्कूल वाहनों की चेकिंग की.
- करीब 20 से ज्यादा वाहनों को चेक किया गया.
- उन्होंने 4 स्कूल वैन का चालान किया और कई गाड़ियों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया.
- उन्होंने वाहन चालकों को पूरे कागज साथ लेकर चलने का आदेश दिया.
आज स्कूल वैन चेक किया गया है जिसमें देखा गया कि वैन वाले क्षमता से ज्यादा बच्चें तो नहीं बैठाए है. उनके कागज और लाइसेंस है कि नहीं है. साथ कोई वैन एलपीजी से तो नहीं चल रही है. 4 स्कूल वैनों का चालान किया गया है उसके पहले भी 10 स्कूल वैन के चालान किये जा चुके है और अभी लगातार ये चेकिंग अभियान चलेगा क्योंकि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है.
- अहमद सोहैल, एआरटीओ