बदायूं: जिला अस्पताल में लंबे समय से एंटी रेबीज वैक्सीन उचित मात्रा नहीं मिल पा रही. मरीजों का आरोप है कि जिला अस्पताल में कभी-कभी ही वैक्सीन मिलती है. बाजार में एंटी रेबीज वैक्सीन बहुत महंगी है. इससे ग्रामीण मरीजों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है.
जिला अस्पताल में बच्चे को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने आईं कुसुम का कहना है कि बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. वे उसे लेकर नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गई थीं. वहां एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी. इस पर वह जिला अस्पताल आ गईं. यहां बताया गया है कि वैक्सीन नहीं है.
एक अन्य मरीज राजेंद्र जिला अस्पताल में आने से पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर गए थे. उन्हें वहां वैक्सीन नहीं मिली. इस पर वह जिला अस्पताल में रेबीज की वैक्सीन लगवाने आ गए. यहां आकर पता चला कि यहां भी वैक्सीन नहीं है. उन्होंने बताया कि गांव से यहां तक आने-जाने का किराया भी खर्च हो गया. इसके बाद भी सरकारी अस्पताल में वैक्सीन नहीं लग सकी.