बदायूं: थाना बिनावर क्षेत्र में एक फौजी अपनी बहन की तलाश में 32 दिनों से भटक रहा है, लेकिन अभी तक उसकी बहन का कोई पता नहीं चल पाया है, आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई के बजाय सिर्फ उसे आश्वासन दे रही है.
बदायूं: 32 दिनों से गायब बहन को तलाश रहा है बेबस फौजी - people surrounded ssp office in badaun
जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में एक फौजी 32 दिनों से अपनी बहन की तलाश में भटक रहा है, लेकिन उसकी बहन का कोई पता नहीं चल पाया है. इससे गुस्साए लोगों ने एसएसपी ऑफिस का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या है पूरा मामला
- जो फौजी दुश्मनों को जंग में धूल चटा देता है, वह आज अपनी बहन की तलाश में 32 दिनों से भटक रहा है.
- जब फौजी के गांव वालों के सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने एसएसपी ऑफिस का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- पीड़ित भाई लालता प्रसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बावजूद अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मैंने अपनी बहन की शादी बिनावर थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव में की थी. शादी के बाद से ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. उसके ससुराल वालों ने मेरी बहन की हत्या कर उसे गायब कर दिया है, एफआईआर लिखने के बावजूद अभी तक किसी को गिरफ्तार तक नहीं किया गया है. मैं एसएसपी और डीआईजी तक से मिल चुका हूं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
-लालता प्रसाद, पीड़ित भाई
मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही जांच कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
-जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी, बदायूं