उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में 30 साल बाद हारी सपा, धर्मेंद्र यादव ने मतगणना को लेकर डीएम से की शिकायत - bjp candidate sangamitra maurya wins badaun lok sabha seat

सपा की गढ़ मानी जाने वाली बदायूं लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हरा दिया है. इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव.

By

Published : May 23, 2019, 11:42 PM IST

बदायूं: मौजूदा सांसद धर्मेंद्र यादव इस बार जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गए हैं. बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने उन्हें हरा दिया है. बदायूं लोकसभा सीट करीब 30 साल से सपा के कब्जे में थी. इस मौके पर ईटीवी भारत ने धर्मेंद्र यादव से की खास बातचीत...

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव.

जानें, हार पर क्या बोले धर्मेंद्र यादव...

  • 2014 में जब मोदी लहर थी तब धर्मेंद्र यादव बदायूं से अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए थे, लेकिन 2019 में वो बदायूं की सीट को बचा नहीं पाए.
  • हार पर धर्मेंद्र यादव का कहना था कि ये समीक्षा की बात है और जनता का दिल से आभार करता हूं, जिन्होंने समर्थन किया और जिन्होंने नहीं किया.
  • धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं जनता से वादा करना चाहता हूं कि जो काम सांसद बनकर किया है, उससे ज्यादा बिना सांसद हुए करूंगा.
  • उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिलसी विधानसभा में वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है, जिसको लेकर उन्होंने डीएम से शिकायत की है.
  • गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय नेताओं का फैसला है. इसे उन पर ही छोड़ देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details