बदायूं: जनपद में अन्य प्रदेशों से आने वाले कामगारों के लिए जिले के नजदीक दो आश्रय स्थल बनवाए गए हैं. यहां कामगारों के लिए खाने-पीने की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है. यहां पहुंचने वाले कामगारों का सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. यदि कोई संदिग्ध होता है तो, उसकी जांच भी करवाई जाती है. सभी कामगारों को क्वारेंटाइन कराकर उन्हें उनके घरों तक बसों के माध्यम से छोड़ा जाता है.
बदायूं के शेल्टर होम में सभी सुविधाओं का रखा जा रहा ध्यान, 24 घंटे उपलब्ध रहता है भोजन
देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान गैर जनपदों से मजदूरों को लाने की कवायद शुरू हो गई है. यूपी के बदायूं जिले में बाहर से आने वाले लोगों के लिए शेल्टर होम में उचित व्यवस्था कराई गई है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
प्रशासन शेल्टर होम की सुविधाओं का रख रहा पूरा ध्यान
तहसीलदार राम नारायण पटेल ने बताया कि बाहर से जो भी लोग आ रहे हैं, उनके रहने और खाने-पीने की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां 24 घंटे खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है. बाहर से आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उनका ब्यौरा रजिस्टर में नोट किया जा रहा है. यहां आने वाले लोगों को उनकी स्थिति के आधार पर बसों के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जा रहा है.