बदायूं:गन्ना किसानों की समस्या के निदान के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार को एसडीएम बिसौली और तहसीलदार ने मिल की चल और अचल संपत्ति का आंकलन कर कुर्की की कार्रवाई शरू कर दी है.
मिल में बिसौली तहसील टीम ने करीब 40 करोड़ की चीनी अपने कब्जे में ले ली है और संपत्ति का आंकलन कर रही है. वहीं मिल को अलॉट किए गए 55 सेंटरों को दूसरी मिल को देने का आयुक्त गुरुवार को निर्णय लेंगे.
मिल ने नहीं किया था गन्ना किसानों का बकाया भुगतान
जिले की एक मात्र प्राइवेट यदु शुगर मिल पर करीब 100 करोड़ रुपया बकाया है. आयुक्त गन्ना और प्रशासनिक अधिकारी के दबाब के बाद भी किसानों का भुगतान मिल ने नहीं किया था. बिसौली तहसील की तरफ से यदु शुगर मिल की आरसी जारी होने के बाद मिल ने सेटिंग करके जिले के 86 गन्ना सेन्टरों में से 55 अपने नाम अलॉट करा लिए. मिल किसानों का गन्ना नहीं देना चाहती है. मिल प्राइवेट तौर पर किसानों का गन्ना खरीद रही है.