बदायूं:बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीज जो खुद अपने खर्चे पर इलाज के लिए होटल में रहने के इच्छुक हैं. उनके लिए शासनादेश प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से शहर के सिविल लाइंस एरिया में एल-A होटल का चयन किया गया है. प्रशासन के इस निर्णय से होटल के आसपास रहने वाले लोग भयभीत हैं. उनका कहना है कि होटल के ठीक नीचे इजीडे कंपलेक्स स्थित है स्थित है, जहां सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग घरेलू जरूरत का सामान खरीदने आते हैं ऐसे में प्रशासन को शहर से बाहर बने होटलों में संक्रमितों को रखा जाना चाहिए.
एल-A होटल का किया गया चयन
शासनादेश प्राप्त होने के बाद बिना लक्षण वाले संक्रमितों को सिविल लाइंस स्थित एल-A होटल का चयन किया गया है. इस होटल में 25 कमरे हैं, जिसमें सिंगल बेड और डबल बेड दोनों प्रकार के रूम हैं. होटल में केवल लक्षण विहीन कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को ही रखा जाएगा. यहां पर रहने वाले मरीजों को सिंगल बेड के लिए 1000 रुपये, डबल बेड रूम को शेयरिंग में 2000 रुपये में उपलब्ध होगा. मगर प्रशासन के इस निर्णय के बाद होटल के आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल है.
बदायूं: बिना लक्षण वाले संक्रमितों को रखने के लिए प्रशासन ने चुना एल-A होटल - प्रशासन ने चुना एल A होटल
यूपी के बदायूं जिले में बिना लक्षण वाले संक्रमितों को रखने के लिए प्रशासन ने एल-A होटल को चुना है. प्रशासन के इस निर्णय से होटल के आसपास रहने वाले लोग भयभीत हैं. आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि प्रशासन शहर से बाहर के होटलों का चयन करे.
लोगों का कहना है कि एल-A होटल के ठीक नीचे इजीडे शॉपिंग कंपलेक्स स्थित है. यहां पर सुबह से शाम तक सैकड़ों की तादात में लोग खरीदारी के लिए आते हैं. साथ ही सिविल लाइंस एरिया का यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव को यहां रखा जाना ठीक नहीं होगा.
जानकारी देते जिलाधिकारी कुमार प्रशांत
पॉजिटिव मरीज जो लक्षण विहीन है, वह खुद के खर्चे पर होटल में रुक कर इलाज करवा सकते हैं. इसके लिए रेट भी निर्धारित कर दिए गए हैं. उसके लिए शहर में एल-A होटल निर्धारित किया है. साथ ही दूसरा मेडिकल कॉलेज रोड पर क्लब रिवेरा को लेने पर विचार हो रहा है. होटल में जो लोग रखे जाएंगे, वह बाहरी लोगों के कांटेक्ट में नहीं आएंगे. साथ ही जिस कमरे में उनको रखा जाएगा, वह उससे बाहर नहीं निकलेंगे.