उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: विवेक हत्याकांड मामले में आरोपियों के घर सील - बदायूं विवेक हत्याकांड

यूपी के बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवेक हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को तहसील प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ विवेक हत्याकांड के आरोपियों के गांव निजामुद्दीनपुरशाह पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपियों के मकान सील करते हुए उनकी संपत्ति जब्त कर ली है.

विवेक हत्या कांड मामला
विवेक हत्या कांड मामला

By

Published : Sep 20, 2020, 7:19 PM IST

बदायूं:जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गतप्रशासन ने विवेक हत्याकांड में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है. पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को जेल भेजकर एक वर्ष बाद 14ए के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस प्रशासन ने तहसील प्रशासन की मौजूदगी में दो आरोपियों के घरों को सील करके उनकी संपत्ति कब्जे में ले ली है.

शुक्रवार को तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ विवेक हत्याकांड के आरोपियों के गांव निजामुद्दीनपुरशाह पहुंचे. दोनों आरोपी सत्यपाल और विकास के मकान को सील करते हुए उनकी संपत्ति अपने कब्जे में लेकर 14ए के तहत कार्रवाई की.

लगभग एक वर्ष पूर्व बिसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी मकान मालिक ने विवेक नाम के 21 वर्षीय युवक का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी थी और शव को अपने ही घर में दफना दिया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए विवेक हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था. विवेक हत्याकांड मामले के एक साल बीत जाने के बाद थाना पुलिस व तहसील प्रशासन ने हत्या के सभी आरोपियों के घरों पर भी 14ए के तहत कार्रवाई कर उनके घरों को सील कर उनकी संपत्ति अपने कब्जे में ले ली है. इस्पेक्टर पंकज लावनियां और तहसीलदार करणवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हत्या के आरोपियों के घरों को सील करके उनकी संपत्ति अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details