उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने लगाया नोटिस

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला प्रशासन ने नालों पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया है. इसके लिए व्यापारियों को तीन दिनों का समय दिया गया है.

शहर में अतिक्रमण हटाने को प्रशासन ने लगाया नोटिस
शहर में अतिक्रमण हटाने को प्रशासन ने लगाया नोटिस

By

Published : Jul 15, 2020, 8:54 PM IST

बदायू:जिला प्रशासन ने लाबेला चौक पर नोटिस चस्पा कर नाले पर अवैध अतिक्रमण को तीन दिनों के अंदर हटाने की चेतावनी दी है. तीन दिनों के अंदर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इन सभी इमारतों को तोड़ दिया जाएगा. प्रशासन की इस चेतावनी के बाद वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. वह इसे बचाने की जुगत में लग गए हैं.

बारिश के समय शहर में जलभराव की विकट समस्या हो जाती है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगता है. पानी निकालने के लिए बने नाले पूरी तरह अतिक्रमण से पट गए हैं. नाले के ऊपर दुकानें बनी होने से उसकी साफ सफाई नहीं हो पाती है. इससे निजात दिलाने के लिये अब प्रशासन जल्द ही इन इमारतों को तोड़ने के बाद नाले पर बनी दुकानों का अतिक्रमण हटाएगी. यहां पर मेडिकल स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट आदि नाले पर बने हैं. इससे लावेला चौराहा संकरा हो गया है. फिलहाल प्रशासन की सख्ती के बाद जल्द ही यहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details