उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अलविदा और ईद को लेकर प्रशासन तैयार, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज और ईद को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही बाजारों में भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों से अपील भी की जा रही है.

etv bahrat
त्यौहार को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी.

By

Published : May 20, 2020, 6:24 PM IST

बदायूं:जिले में शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं साथ ही ईद को लेकर भी प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. रजमान के आखरी शुक्रवार को अलविदा है, उसके साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों से खास अपील की है.

ईद की तैयारियों में जुटा प्रशासन.

त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने की मीटिंग
आने वाले त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने एक मीटिंग भी की है. ईद के पहले अलविदा की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है, कि कोरोना भले जिले में फिलहाल नहीं है, लेकिन सभी लोगों को सजग रहना है. साथ ही अपने घरों में नमाज पढ़ना है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और अगर इसका पालन नहीं होगा तो कार्रवाई की जाएगी.

ईद और अलविदा को लेकर तैयारियां पूरी
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त का कहना है कि ईद और अलविदा की नमाज को लेकर पूरी तरह से तैयारी है. लोगों से अपील की जा रही है कि लोग घर में रहकर नमाज पढ़े और ईद में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके लिए पीस कमेटी के साथ बैठक भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details