बदायूं: लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को खाने और पीने की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. सिटी मजिस्ट्रेट के अध्यक्षता में सब्जी और फल विक्रेताओं लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जो हर गली में जाकर सब्जी बेचेंगे.
सरकार ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया है. ऐसे में लोगों के सामने सब्जी और खाने पीने के सामानों की दिक्कत हो रही है, लेकिन अब बदायूं में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन सब्जी और फल वालों की लिस्ट बना रही है, जो हर गली में जाकर सब्जी बेचेंगे. एक सब्जी वाले को एक ही गली निर्धारित की जाएगी. वो वहां पर जाकर सब्जी बेचेगा. इस दौरान जो लोग सब्जी लेने आएंगे, वे केवल 5 की संख्या में आएंगे और 1 मीटर की दूरी पर खड़ें होंगे, जिससे भीड़ न लगे.