बदायूं: जनपद के उसावा नगर पंचायत की दीवारों पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत नगर क्षेत्र की सभी दीवारों पर स्वच्छता संबंधित संदेश को दर्शाया गया है. इस पर पॉलिथीन मुक्त, शौचालय प्रयोग जैसे संदेश लिखे गये हैं, ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके.
प्ले स्टोर से मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग अर्बन अफेयर्स (MoUHA) नाम का एप्लिकेशन डाउनलोड कर अपने आसपास की नगर पंचायत की स्वच्छता रैकिंग की जानकारी भी ले सकते हैं. साथ ही अपने नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग कर सकते हैं.