बदायूं: कोतवाली थाना क्षेत्र के मीरा सराय में प्रशासन ने छापामारी के दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी कर चलाए जा रहे ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट को पकड़ा है. यहां पर काफी संख्या में ई रिक्शा को बिजली चोरी कर चार्ज किया जाता था, साथ ही बाकायदा हर ई रिक्शा चालक से इसके एवज में रात भर चार्जिंग के रुपये वसूले जाते थे. यह पूरा व्यापार विद्युत विभाग की आंखों में धूल झोंक कर किया जा रहा था.
बदायूं: प्रशासन ने पकड़ा अवैध ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट, FIR दर्ज - बदायूं समाचार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में प्रशासन ने छापेमारी के दौरान अवैध ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट पकड़ा है. यहां ई रिक्शा पूरी रात चार्ज होते थे उसके लिए रिक्शा चालकों से 100 से डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन वसूले जाते थे. अधिकारियों ने पार्किंग स्थल के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
प्रशासन ने पकड़ा अवैध ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट.
क्या है पूरा मामला
- कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट बनाया गया था.
- यहां ई रिक्शा रात को पार्किंग में खड़े कर दिए जाते थे और उसको चार्ज करने के लिये तारों का जाल बिछाया गया था.
- यहां ई रिक्शा की बैटरी पूरी रात चार्ज होती थी, इसके लिए रिक्शा चालकों से 100 से डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन वसूले जाते थे.
- एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी समेत पूरी टीम ने मौके पर छापेमारी की.
- अधिकारियों ने पार्किंग स्थल के मालिक तनवीर हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
- प्रशासन ने मौके से ई रिक्शा चार्ज करने के उपकरण और बिजली केबल भी जब्त कर ली है.
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरा सराय इलाके में एक पार्किंग स्थल पर चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया था. यह पॉइंट तनवीर हसन के अहाते में अवैध तरीके से चल रहा था. मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद थे लेकिन तनवीर हसन भाग गया था, लेकिन वहां हमें ई रिक्शा चार्ज करने वाले उपकरण बरामद हुए हैं.
- रामनिवास शर्मा, एडीएम प्रशासन