उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: वोटिंग को लेकर एडीएम और एसपी सिटी ने किया निरीक्षण - वोटिंग को लेकर एडीएम और एसपी सिटी ने किया निरीक्षण

यूपी के बदायूं में सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसकी तैयारी को लेकर आज शनिवार एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन ने निरीक्षण किया.

वोटिंग को लेकर एडीएम और एसपी सिटी ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 19, 2019, 3:33 PM IST

बदायूं:बीजेपी सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी. इसके साथ ही 35 सदस्यों का अपने पक्ष में होने का दावा किया था. इसको लेकर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.

मीडिया को जानकारी देते एसपी सिटी.

इसकी तैयारी को लेकर आज शनिवार को एडीएम और एसपी सिटी ने जिला पंचायत पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने हर तरफ से तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही कर्मचारियों को बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही हर खुले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाने का आदेश भी दिया है.

इसे भी पढ़ें-शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग, 48.10% पड़े वोट

ये बोले जितेंद्र श्रीवास्तव एसपी सिटी
21 अक्टूबर को जिला पंचायत के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. जिसको लेकर आज हम यहां तैयारियों का जायजा लेने आए थे ताकि वोटिंग निष्पक्ष ढंग से कराई जा सके. इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनी रहे. मेरी और एडीएम प्रशासन द्वारा यहां के कर्मचारियों को खुले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details