उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद पर फैसला: बदायूं में ADG अवनीश चंद्र ने आवाम से शांति बनाए रखने की अपील की

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ADG जोन बरेली ने अयोध्या जमीन विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर आवाम से शांति बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी को इस निर्णय को स्वीकार करना चाहिए. इसका पूरा सम्मान करना चाहिए.

जानकारी देते एडीजी बरेली जोन अवनीश चंद्र.

By

Published : Nov 6, 2019, 7:16 PM IST

बदायूं:अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुना सकता है. इसी के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन सतर्कता बरतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है. बुधवार को बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने जिले में जनता के नाम एक पैगाम दिया, जिसमें उन्होंने फैसले को लेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

जानकारी देते एडीजी बरेली जोन अवनीश चंद्र.

जानें क्या बोले ADG अवनीश चंद्र
बरेली जोन के एडीजी अवनीश चंद्र ने जनता के नाम एक पैगाम दिया है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या जमीन विवाद निर्णय दिया जाना है. एडीजी अवनीश चंद्र ने कहा कि आप सभी जनों को इस निर्णय को स्वीकार करना चाहिए और इसका पूरा सम्मान करना चाहिए.

बरेली जोन के एडीजी अवनीश चंद्र ने कहा कि फैसले को लेकर हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है. सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारी बातें की जाती हैं. आपके मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से संदेश आता है तो हो सकता है कि कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसे कार्य कर रहा है.

बरेली जोन के एडीजी अवनीश चंद्र ने कहा कि उसके बारे में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ एसएसपी और पुलिस अधिकारियों को बताएं. उस पर तत्काल कार्रवाई करेंगे. अपनी गोपनीयता को बनाते हुए केवल सूचना दें. इस समय यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है. आपसे निवेदन है केवल अपने आंख-कान को खुला रखना है.

ये भी पढ़ें:-मऊ: महिला वीडीओ ने किया हंगामा, एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details