बदायूं: जिले के दहगवां स्थित भवानीपुर खल्ली गांव का ये मामला है. जहांं कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने पर ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान पर NSA के तहत डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. डीएम का कहना है कि कोरोना मरीज की जानकारी ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान ने छुपाकर रखा था. जिसके कारण दोनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान पर NSA के तहत कार्रवाई. दरअसल बदायूं जिले के दहगवां स्थित भवानीपुर खल्ली गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था. जिसके बाद उसे बरेली भेज दिया गया. भवानीपुर खल्ली गांव के पूर्व प्रधान रहीस अहमद और मौजूदा प्रधान नसरीन और भवानीपुर खैरू गांव के प्रधान ने कोरोना मरीज के गांव में रुकने की जानकारी छुपाई थी. कोरोना पॉजिटिव मरीज इन गांवों में रुका था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद डीएम ने पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान पर NSA के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही मौजूदा प्रधान के पॉवर को भी सीज कर दिया है. इसके बाद उन्होंने शासन को पत्र लिखते हुए दोबारा भविष्य में चुनाव ना लड़ने की बात कही है. इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर की पलक बनी मिसाल, 75 हजार मास्क और 3700 लीटर सैनिटाइजर प्रशासन को दिए
जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. उसकी जानकारी पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान ने छुपाई . साथ ही जो लोग बाहर से आये थे उनकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. क्वारंटाइन के लिए जिस स्कूल के लिए बोला गया था, वो भी व्यवस्था नहीं किया गया. इसलिए इन लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
-कुमार प्रशांत, डीएम