उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: इस्लामनगर पीएचसी में 4 बच्चों की मौत पर कार्रवाई, स्टॉफ नर्स की सेवा समाप्त - स्टॉफ नर्स की सेवा समाप्त

यूपी के बदायूं स्थित इस्लामनगर पीएचसी में चार बच्चों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पीएचसी में तैनात स्टॉफ नर्स की सेवा समाप्त कर दी गई. साथ ही रिटायर एएनएम के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.

4 बच्चों की मौत पर डीएम ने की कार्रवाई.
4 बच्चों की मौत पर डीएम ने की कार्रवाई.

By

Published : Jun 10, 2020, 4:20 PM IST

बदायूं: जिले में इस्लामनगर पीएचसी में 4 बच्चों की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी. इस पर बच्चों के परिवारवालों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर पैसा मांगने और सही से डिलीवरी न कराने का आरोप लगया था. इसके बाद एक टीम बनाकर जांच के आदेश दिए गए थे.

इस मामले पर पहले ही एमओआईसी को सीएमओ ऑफिस से अटैच कर दिया गया था. जांच पूरी होने के बाद वहां पर तैनात स्टॉफ नर्स की सेवा समाप्त कर दी गई है. जांच में सामने आया है कि स्टॉफ नर्स ने अपने किसी रिश्तेदार को बुलाकर डिलीवरी कराई थी. इसमें एक रिटायर एएनएम भी शमिल थी, जो मरीजों से पैसा लेती थी. रिटायर एएनएम के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है.

मामले की जांच के बाद सामने आया कि वहां पर तैनात सभी कर्मचारियों की गलती थी और एक रिटायर एएनएम पर केस भी दर्ज कराया गया है. साथ ही स्टॉफ नर्स की सेवा समाप्त कर दी गई है.
-कुमार प्रशांत, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details