बदायूं: जिले में अब ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने हाल ही में फीस को लेकर गाइड लाइन जारी की थी. इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल बढ़ी हुई फीस ले रहे थे. लेकिन अब जिन स्कूलों ने ज्यादा फीस ली थी उन्हें फीस वापस करनी पड़ेगी.
बदायूं: स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन का शिकंजा, वापस करनी होगी फीस - अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी
बदायूं जिले में अब ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों पर शिकंजा कस गया है. राज्य सरकार ने फीस को लेकर गाइड लाइन जारी की थी. इसके बाद भी प्राइवेट स्कूल फिर भी बढ़ी हुई फीस ले रहे थे. जिन्हें अब ज्यादा लिया गया फीस वापस करना पड़ेगा.
प्राइवेट स्कूल की तस्वीर
जाने पूरा मामला-
- प्राइवेट स्कूलों की अब नहीं चलेगी मनमानी.
- ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों को वापस करनी पड़ेगी फीस.
- डीएम ने तीन टीम गठित कर दिए थे जांच के आदेश.
- फीस वापस करने के लिए टीम ने 11 स्कूलों को किया है चिन्हित.
- एक महीने के अंदर स्कूलों के बढ़ी फीस वापस करना होगा.
- अन्यथा ज्यादा पैसे को आगे की फीस में समायोजित करना पड़ेगा.
राज्य सरकार ने फीस के लिए एक गाइड लाइन जारी की थी. जिसके अंतर्गत ही प्राइवेट स्कूलों को फीस लेनी थी. इसके बावजूद जिले में 11 ऐसे स्कूल निकले है, जिन्होंने ज्यादा फीस ली है. उन्हें पैसे वापस करने होंगे या फिर आगे की फीस में उसे समायोजित करना होगा.
दिनेश सिंह, डीएम, बदायूं