बदायूं : पुलिस से यौन उत्पीड़न की शिकायत कर घर लौट रही आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता पर बुधवार शाम तेजाब से हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से झुलसने के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी. पीड़िता ने कहा कि 2 लोग बाइक पर हेलमेट लगा कर आए थे, जिन्होंने उस पर एसिड अटैक किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है.
आम आदमी पार्टी ने की आरोपी पर कार्रवाई की मांग. यह है पूरा मामला
मुजरिया थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव की एक लड़की, जो आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता भी है, का गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध हो गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि लड़का और लड़की अलग-अलग संप्रदाय के हैं, लेकिन उसके बाद जब लड़के का मन लड़की से भर गया तो उसने उसके साथ रहने से मना कर दिया और लड़की को धमकाने लगा. इस मामले की शिकायत लड़की ने पुलिस से की थी. सुनवाई न होने पर लड़की ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से भी की. शिकायत करने के बाद पीड़िता अपने घर वापस लौट रही थी. जब वह गांव की ओर जा रही थी तभी भटपुरा गांव के पास किसी ने उस पर तेजाब से हमला कर दिया और भाग निकला.
छात्रा की चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे भटपुरा के प्रधान ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उसे घर लौटते समय देर हो गई थी. पीछे से 2 लोग मोटरसाइकिल पर आए, जो हेलमेट लगाए हुए थे. उन्होंने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. उसकी पुलिस से मांग है कि उसे न्याय मिले.
'आप' में आक्रोश
पीड़िता आम आदमी पार्टी की सक्रिय सदस्य है. उस पर हमले को लेकर पार्टी में आक्रोश है. पार्टी के जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता से अभी हम लोग जिला अस्पताल में मिलने जा रहे हैं. हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए.
एसएसपी ने कहा-जल्द होगी गिरफ्तारी
पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि मुजरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर शादी का वादा करके बलात्कार करने और रासायनिक पदार्थ से घायल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज हो गया है. तथ्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.