उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप की शिकायत कर गांव लौट रही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पर ऐसिड अटैक - बदायूं में एसिड अटैक

यूपी के बदायूं जिले में बुधवार को आम आदमी पार्टी की एक कार्यकर्ता के साथ रेप का मामल सामने आया था. पीड़िता मामले की शिकायत कर घर वापस लौट रही थी, इसी बीच किसी ने उसपर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में पीड़िता बुरी तरह झुलस गई.

रेप की शिकायत कर गांव लौट रही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पर ऐसिड अटैक
रेप की शिकायत कर गांव लौट रही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पर ऐसिड अटैक

By

Published : Dec 17, 2020, 11:56 AM IST

बदायूं: जिले में एक आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पुलिस से यौन उत्पीड़न की शिकायत कर घर लौट रही थी. बुधवार शाम उसपर तेजाब से हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से झुलसने के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी. मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है. आपको बता दें पीड़िता का गांव के एक लड़के से प्रेम संबंध हो गया था. लड़के ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण भी किया था. पीड़िता ने शादी करने को कहा तो लड़के ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. लड़की ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

जानिए पूरा मामला

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र इलाके में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता के साथ रेप का मामला सामने आया था. इस मामले की शिकायत लड़की ने पुलिस से की थी. सुनवाई न होने पर लड़की ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से भी की. शिकायत करने के बाद पीड़िता अपने घर वापस लौट रही थी, जब वह गांव की ओर जा रही थी तभी भटपुरा गांव के पास किसी ने उस पर तेजाब से हमला कर दिया. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे भटपुरा के प्रधान ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया ,जहां उसका इलाज चल रहा है.

पीड़िता पूर्व में अपने साथ घटना होने को लेकर चिंतित थी. इसको लेकर उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों से लड़के द्वारा धमकी देने की शिकायत भी की थी. फिलहाल पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details