बदायूं: बिजली विभाग की संवेदनहीनता के चलते बदायूं जनपद के कई किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. समय से बिजली बिल जमा करने के बावजूद विभाग किसानों को बिजली आपूर्ति करने से मना कर रहा है. आलम यह है कि जेई ने ग्रामीणों के बिजली कनेक्शन काट दिये हैं. ग्रामीणों ने जेई पर आरोप लगाया है कि बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए 50 किलो गेहूं प्रति किसान जेई मांग रहा है.
बदायूं: बिजली विभाग से परेशान ग्रामीणों ने जेई पर लगाए गंभीर आरोप - farmers problem
फसल सूखने से नाराज बदायूं के उघैती क्षेत्र के किसानों ने बिजली विभाग के जेई पर गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिये हैं और जेई कनेक्शन जोड़ने के बदले 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन मांगता है.
उघैती क्षेत्र में बिजली विभाग किसानों के बिजली कनेक्शन काट दिये हैं
बिजली विभाग से परेशान किसान...
- बदायूं के उघैती क्षेत्र में बिजली विभाग किसानों के बिजली कनेक्शन काट दिये हैं.
- गांव में बिजली न आने से फसल की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.
- फसल सूखने से लोगों में आक्रोष है, लोगों का आरोप है कि जेई 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन पर मांगता है और नहीं देने पर लाइन कटवा देता है.
- ग्रामीणों का उघैती फिटर के जेई अनिल वाजपेयी पर आरोप है कि फसल सूख कर नष्ट हो रही है और गांव में जेई बिजली नहीं दे रहा है.
- लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर जेई धमकी देने लगता है कहता है जो करना है कर लो, जब तक 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन पर नहीं दिए जाएंगे. तब तक गांव को बिजली नहीं दी जाएगी.