बदायूं में भीषण एक्सीडेंटः ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत 2 घायल - Tractor trolley and Bolero clash in Bahraich
09:28 September 26
बदायू में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक कार को टक्कर मार दी. इसमें कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, हादसे में मासूम बच्चे सहित दो लोग घायल हो गए.
बदायूं में उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरामय खेड़ा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक कार को टक्कर मार दी. इसमें कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे में मासूम बच्चे सहित दो लोग घायल हो गए.
वहीं, बहराइच में सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की भिड़ंत हो गई. इसमें 7 लोग घायल हो गए. जिले के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली बोलेरो से भिड़ गई. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची हरदी थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा.
ये भी पढ़ेंःपुरानी रंजिश में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, बेटी की भी हालत गंभीर