उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में आसरा आवासों को बनाया जा रहा L-1 हॉस्पिटल - corona cases in badaun

बदायूं में आसरा आवासों को L-1 अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां सभी सुविधाएं L-1 अस्पताल की तरह ही दी जाएंगी. मरीजोंं की संख्या बढ़ने पर उन्हें आसरा आवासों में भर्ती कराया जाएगा.

Asra awas
आसरा आवास.

By

Published : May 26, 2020, 3:35 PM IST

Updated : May 26, 2020, 3:42 PM IST

बदायूं: जिले में अब आसरा आवास को L-1 'हॉस्पिटल का रूप दिया जा रहा है. यहां पर अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती होंगे. जिले में जिला अस्पताल और उझानी में पहले से ही L-1 हॉस्पिटल चल रहे हैं. बदायूं में फिलहाल कोरोना वायरस के 19 एक्टिव केस हैं. वहीं बरेली का L-1 हॉस्पिटल मरीजों से फुल हो गया, जिस वजह से बरेली के मरीजों को इलाज के लिए बदायूं भेजा जा रहा है इसलिए जिला प्रशासन आसरा आवास को मरीजों के लिए सभी सुविधाओं से लैस कर रहा है.

आसरा आवास बनेंगे L-1 हॉस्पिटल

बदायूं में जिला प्रशासन आसरा आवासों को L-1 हॉस्पिटल का रूप दे रहा है. यहां पर तैयार कमरों में मरीजों के लिए दो बेड, पंखा ,पानी, अटैच टॉयलेट दिया जा रहा है. इसके अलावा L-1 अस्पताल में मिलने वाली मेडिकल फैसिलिटी जिला प्रशासन उपलब्ध करवाने में जुटा है. यह कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बता दें कि बदायूं में उझानी में L-1 हॉस्पिटल पहले से चल रहा है, लेकिन वहां बेड की संख्या कम पड़ जाने के बाद अब शहर स्थित आसरा आवास को L-1 हॉस्पिटल का रूप प्रदान किया जा रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें आसरा आवासों में रखा जाएगा.

आसरा आवासों में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत कर्मचारी का कहना है कि प्रत्येक कमरे में दो फोल्डिंग बेड, पंखा, पीने के लिए पानी, टॉयलेट, किचन, आदि की व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. मेडिकल स्टाफ के रुकने के लिये भी यहां अलग से आवास की व्यवस्था की गई है. प्रशासन जो भी निर्देश देगा उसका पालन किया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details