बदायूं:जिलेमें आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही लड़के ने प्रेम संबंध में शादी का झांसा देकर यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया, जब लड़की ने शादी करने के लिए कहा तो लड़का मुकर गया. युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. युवक और और युवती दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.
जानिए पूरा मामला
बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र की एक युवती का गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध था. दोनों पढ़ाई करने के दौरान शहर में मिलने लगे.इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली. युवती लड़के के साथ रहने लगी,लेकिन जब उसने युवक से सामाजिक तौर पर शादी करने को कहा तो युवक ने मना कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा. युवक वीडियो और फोटो वायरल करने की भी धमकी देने लगा.
बदायूं में आप कार्यकर्ता से यौन शोषण, शिकायत दर्ज - आप कार्यकर्ता का यौन शोषण
यूपी के बदायूं जिले में आप कार्यकर्ता के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
पीड़ित का कहना है कि वह लड़का कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है. इसलिए अब वह किसी और लड़की की जिंदगी बर्बाद नहीं होने देगी. उस लड़के की शादी उसके परिवार वालों ने कहीं अन्य जगह तय कर दी है. इसको लेकर अब लड़की ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. लड़की ने सारे सबूत भी पुलिस को दिए हैं और मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता के आरोप
वहीं पूरे मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मेरे गांव का एक लड़का मेरे साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा, लेकिन अब जब मैंने उससे शादी के बारे में पूछा तो उसने शादी के लिए साफ इनकार कर दिया. मामले की शिकायत मैंने पुलिस में भी की है, लड़का मुझे लगातार मारने की धमकी भी दे रहा है. मैं इंसाफ चाहती हूं.