बदायूं:आप पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी मंगलवार को बदायूं पहुंचे. उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम बीजेपी सरकार ने अनाप-शनाप तरीके से बढ़ा दिए हैं, जिसका भार आम उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है. प्रदेश में बढ़ रहे बिजली के दामों का उनकी पार्टी विरोध करती है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी बदायूं पहुंचे इसे भी पढ़ें:बिजली विभाग कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन
बिजली के बढ़ते दामों का किया विरोध
- वैभव महेश्वरी ने कहा कि बीजेपी की सरकार के खिलाफ विपक्ष बचा ही नहीं है.
- आम आदमी पार्टी इस बार चुनावों में प्रदेश में सांप्रदायिकता की राजनीति करने वालों का खात्मा करेगी.
- बिजली कंपनियों और प्रदेश सरकार की आपस में सांठगांठ है.
- बीजेपी प्रदेश में सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है.
- इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी अपने आप को एक मजबूत विपक्ष के रूप में पेश करेगी.
- छोटे राज्यों का हमारी सरकार समर्थन करती है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी बदायूं पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वैभव माहेश्वरी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया और साथ ही संगठन के पेच भी कसे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर बहुत गंभीर है और आगामी चुनाव पूरे दमखम के साथ उत्तर प्रदेश में लड़ेगी.
इस समय प्रदेश में विकल्प हीनता है, विपक्ष बिल्कुल ना के बराबर है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी प्रदेश में सांप्रदायिकता की जो राजनीति कर रही है उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी अपने आप को एक मजबूत विपक्ष के रूप में पेश करेगी.