बदायूं: जनपद दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंधरऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर दातागंज क्षेत्र अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त रवि पुत्र सोनपाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम अंधरऊ, कोतवाली दातागंज के रूप में हुई.
बदायूं: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत - बदायुं ताजा समाचार
बदायुं जनपद के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंधरऊ में एक युवक का शव पेड़ में लटकता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
मृतक की भाभी ने बताया कि 2 दिन पहले गांव के लोगों से लड़ाई झगड़ा हुआ था. जिससे मृतक काफी परेशान भी था. शनिवार सुबह लगभग 4:00 बजे मृतक शौच के लिए घर से बाहर निकला था. लगभग 9:00 बजे गांव के लोगों से ही मृतक का शव पेंड़ पर फंदे पर लटकने की सूचना मिली. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तरफ से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर भी प्राप्त हो चुकी है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.