बदायूं: जिला तहसील में स्थित दातागंज क्षेत्र के ग्राम कढेका में बीती मंगलवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बुधवार सुबह गुस्साए मायके पक्ष ने दातागंज कोतवाली पर जमकर हंगामा किया. मृतका की मां धन देवी ने ससुराल पक्ष पर दहेज और बेटी पूजा की मौत का आरोप लगाया है.
बदायूं: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज और हत्या का आरोप - बदायूं ताजा समाचार
यूपी के बदायूं में बीती मंगलवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज और हत्या का आरोप लगाया है.
ससुराल पक्ष पर आरोप
पूजा उम्र 20 वर्ष निवासी कंकरिया थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर की शादी किशनपाल निवासी ग्राम कड़ेका थाना दातागंज जनपद बदायूं के साथ दिनांक 2 मई 2019 को की गई थी. पूजा की मां धन देवी ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी को आपसी विवाद और दहेज के चलते ससुराल पक्ष मार डाला.
प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, एफआईआर दर्ज की जा रही है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज और हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
सत्येंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दातागंज