बदायूं: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जनपद में रविवार देर रात लखनऊ जांच लैब से 36 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में 34 लोग निगेटिव निकले, जबकि एक 12 साल का बच्चा और महिला संक्रमित निकले हैं. दोनों संक्रमितों को इलाज के लिए बरेली मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
बदायूं: महिला और बच्चे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 14 - कोरोना रिपोर्ट
यूपी के बदायूं में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. रविवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में एक बच्चा व महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
बदायूं में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
डीएम ने बताया कि महिला और बच्चा दोनों भवानी पुर खल्ली के हैं. दोनों को बरेली मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. वहीं जिले में कोरोनो संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है, जबकि दो जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएम ने बताया कि अब जनपद में एक्टिव कोरोना केस 14 रह गए हैं. जिले में अब हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.