उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: शराब लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक और परिचालक - बदायूं समाचार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक शराब लेकर पंजाब से भूटान जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आबकारी विभाग को सूचना दी जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारी इसकी जांच पड़ताल में जुट गए.

शराब का ट्रक पलटा.

By

Published : Sep 17, 2019, 11:50 PM IST

बदायूं:भूटान जा रहा शराब लदा ट्रक मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. घटना थाना उसावां क्षेत्र के काली माता मंदिर की है. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रक के चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित हैं.

मामले की जानकारी देते एसओ

शराब से लदा ट्रक पलटा-

मंगलवार की सुबह दस बजे शाहजहांपुर की तरफ जा रहा शराब से भरा एक ट्रक पलट गया. शराब का ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस खासी सक्रिय हो गई. एसओ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आबकारी इंस्पेक्टर को दी और मौके पर पुलिस तैनात कर दी.

ये भी पढ़ें:-डेटिंग ऐप ग्राइंडर पर चैट करके मिलने के लिए बुलाया, फिर लूट लिया सबकुछ

काली माता मंदिर के पास शराब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. शराब से लदा ट्रक पंजाब से भूटान जा रहा था. आबकारी विभाग को सूचना दे दी गई है. आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. ट्रक कहां से कहां जा रहा था. जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की गई.
राजीव कुमार, एसओ उसावां

ABOUT THE AUTHOR

...view details