उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन जागरण अभियानः प्रभारी मंत्री ने CAA को लेकर लोगों को किया जागरूक - jan jagran campaign

यूपी के बदायूं में जन जागरण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह घर- घर जाकर लोगों को CAA के बारे में जागरूक करें.

etv bharat
कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

By

Published : Jan 5, 2020, 7:37 PM IST

बदायूं: जिले के क्लब प्रांगण में रविवार को जन जागरण अभियान के तहत CAA के बारे में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शिरकत की. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह घर-घर जाकर लोगों को CAA के बारे में जागरूक करें.

कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी.

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
देश भर में CAA के विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के जरिए इस कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. इसी के तहत रविवार को बदायूं क्लब में एक जन जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने CAA को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें:-बदायूं: शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज, प्रशासन अलर्ट पर

रैली में शामिल होने की अपील
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को CAA 2019 के बारे में बताया. साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को CAA के बारे में जागरूक करें और 12 तारीख को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर निकलने वाले मार्च में भाग लेने की अपील की.

प्रभारी मंत्री ने कहा
विपक्षी पार्टियों ने समाज के एक धर्म के लोगों को गुमराह करने का कार्य किया है. यह नागरिकता समाप्ति कानून नहीं है बल्कि नागरिकता संशोधन कानून है. इसी धारणा को बदलने के लिए बीजेपी प्रत्येक जिले में गोष्ठी के जरिए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. 12 तारीख को कार्यकर्ता एक बड़ी रैली निकालेंगे, जिसमें विपक्षी पार्टी द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: सपा के पूर्व विधायक पर फर्जी आरसी दिखाकर फॉर्च्यूनर बेचने का आरोप, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details