बदायूं:जिले में शराबी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसनेमामले की जानकारी ली. इस मामले में मृतका के बेटे ने पुलिस से पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बदायूं: शराब के नशे में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या - a husband killed his wife in badaun
यूपी के बदायूं में शराबी पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुरदया का है. गांव में संतोषा देवी की पति राम भजन से शराब पीने की लत को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्साए शराबी पति ने अवैध राइफल से पत्नी के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर दातागंज पुलिस और क्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतका के बड़े बेटे रिकूं ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि महिला के 3 लड़के और 3 लड़कियां हैं.
क्षेत्राधिकारी दातागंज सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई थी. शराबी पति ने पत्नी के गोली मार दी.